कोरोना युद्ध में प्रधानो की जिम्मेदारी बढ़ी,निगेटिव, पाजटिव का खेल जारी, रामनगर प्रमुख ने पशुओं की भूख मिटाने को सौ कुन्तल भूसा का किया दान

जौनपुर।कोरोना से युद्ध जारी है। संक्रमण को पूरी तरह से रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है।पल,पल की सूचना प्राप्त कर रोग से ग्रसित होने वाले संभावित लोगों की  स्वास्थ्य रिपोर्ट के माध्यम से वायरस के निगेटिव और पाजटिव होने की पड़ताल की जा रही है। नाकारात्मक रिपोर्ट पर राहत की सांस ली जा रही है। साकारात्मकता की खबर पर पहल तेज है उपचार की कवायद शुरु होती है। वस्तुत जाचोपरान्त वायरस के निगेटिव होने की सूचना पर दिल को सुकून मिलता है और खुशी की लहर जेहन में घर कर जाती है। कोरोना वायरस को लेकर निगेटिव और पाजटिव का खेल जारी है। महामारी को लेकर लाकडाउन है जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है,व्यवस्था को पटरी पर लाने की पहल तेज हो गयी है।सरकार,मजदूरों,किसानों, जरुरत मंदों की जीवन को गति देने के लिये अनेकों उपाय कर रही है। जिससे भूख से लोगों को तृप्त रंखा जाय।दूसरे चरण का लाकडाउन 3 मई को खत्म होगा, सरकार को चिंता है मजदूरों की। ऐसे में गांवों में मनरेगा योजना के तहत  विकास के कार्यो को गति दिया जा रहा है ताकि मजदूरों को आमदनी होता रहे और उनकी आजीविका बगैर परेशानी के अनवरत चलता रहे। खण्ड विकास अधिकारी रामनगर नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह गुरुवार को रामनगर आये और छागापुर में तालाब की खुदाई का अवलोकन किये।मनरेगा मजदूरों से बात की उनका हौसला बढ़ाया,ग्राम प्रधान से बोले कि तालाब को सुन्दर बनवाया जाय और तालाब के भीटा पर चारों तरफ वृक्षारोपण कराया जाय और शेड लगवाया जाय। इसके उपरांत प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह मखडू के आवास खोराबीर गांव गये जहां उपस्थित प्रधानो से बातचीत में उन्होंने कहां कि प्रधान की जिम्मेदारी इस मुसीबत की घड़ी में काफी बढ़ गयी है, गांव के हर जन का ख्याल रखना,कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना,विकास को गति देना नैतिक कर्तव्य बनता है।डीएम को मनुष्य के साथ पशुओं की भी चिंता है। पशु भूखा न रहें इसके लिये भूसा को किसानों से दान में लिया जा रहा है रामनगर प्रमुख ने सौ कुन्तल भूसा दान में देने की बात कहीं। मौके पर खोराबीर के प्रधान ओमप्रकाश सिंह,शिवशंकर सिंह प्रधान दोदापुर,रमेश यादव प्रधान तिवरान सहित कई प्रधान उपस्थित रहे, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव,नाहर सिंह,उधम सिंह की उपस्थिति रही। जेडी सिंह