जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा लाकडाउन में लगातार सेवा कार्य जारी है। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
प्रेस को दी गयी सूचना के अनुसार कर्मठ एवं संवेदनशील जिला अधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सेवा के लिए समर्पित लायंस क्लब जौनपुर गोमती के सौजन्य से वैश्विक महामारी करोना मे जौनपुर का कोई भी व्यक्ति व परिवार भूखा न सोने पाए इसलिए लायंस गोमती की टीम द्वारा लंच पैकेट का वितरण क्लब अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निर्वतमान अध्यक्ष गणेश साहु एवं मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता के साथ पूरी दमदारी से किया जा रहा है।
आज के इस भोजन वितरण में लायंस क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा लगभग 125 पैकेट भोजन और 2 पेटी बिस्कुट व पानी का वितरण किया गया।
भोजन की व्यवस्था में विरेन्द्रर सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस सेवा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ला सुधीर साहु ,ला संजीव गुप्ता, अनिल अग्रहरी,ला डॉ जी सी सिंह, डॉ सुलोचना सिंह, संजय सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, इन्दु पांडेय,जोगेश्ववर केसरवानी, रीता केसरवानी,अजय श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण हरलालका, प्रेम हरलालका, आदि का विशेष योगदान रहा।
प्रेस को दी गयी सूचना के अनुसार कर्मठ एवं संवेदनशील जिला अधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सेवा के लिए समर्पित लायंस क्लब जौनपुर गोमती के सौजन्य से वैश्विक महामारी करोना मे जौनपुर का कोई भी व्यक्ति व परिवार भूखा न सोने पाए इसलिए लायंस गोमती की टीम द्वारा लंच पैकेट का वितरण क्लब अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निर्वतमान अध्यक्ष गणेश साहु एवं मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता के साथ पूरी दमदारी से किया जा रहा है।
भोजन की व्यवस्था में विरेन्द्रर सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस सेवा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ला सुधीर साहु ,ला संजीव गुप्ता, अनिल अग्रहरी,ला डॉ जी सी सिंह, डॉ सुलोचना सिंह, संजय सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, इन्दु पांडेय,जोगेश्ववर केसरवानी, रीता केसरवानी,अजय श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण हरलालका, प्रेम हरलालका, आदि का विशेष योगदान रहा।