लाकडाउन से प्रभावित व परेशान गरीब मजबूर लोगों में लायन्स क्लब मेन ने किया राशन वितरित

*लायन्स क्लब मेंन ने राशन वितरित किया*


जौनपुर।   लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा कोरोनावायरस के कारण लाक डाउन से प्रभावित व परेशान गरीब मजबूर लोगों को निरन्तर सहयोग प्रदान करते हुए राशन व भोजन वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लगभग 100 लोगों को पुनः राशन वितरित किया गया। संस्था अध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में लायन्स मेन के सदस्य अहियापुर, स्टेशन रोड, खासनपुर, ताड़तला, आदि क्षेत्रों के लोगों को राशन जिससे 5 किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो अरहर दाल एंव दो किलो आलू वितरित किया गया। 


        राशन वितरण में डा क्षितिज शर्मा, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा वी एस उपाध्याय, दिनेश टंडन, राम कुमार साहू, शत्रुघन मौर्य, सुरेश चंद्र गुप्ता, अशोक मौर्य, डा शिवानंद अग्रहरी, अरुण त्रिपाठी, सोना बैंकर राकेश श्रीवास्तव, शकील अहमद, अनिल गुप्ता, आदि का सहयोग रहा।