*सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए लायन्स क्लब की ई- कांफ्रेंस सम्पन्न*
जौनपुर लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल मण्डल 321E, की वार्षिक कॉन्फ्रेंस 10 व 11 अप्रैल को मंसूरी में होनी थी। लेकिन कोरोनावायरस व लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम का पालन करते हुए ई- कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। गवर्नर डॉ क्षितिज शर्मा ने लोगों का स्वागत करते हुए मण्डल के 24 ज़िलों के लायन्स क्लबो द्वारा कोरोनावायरस व लॉकडाउन से प्रभावित व परेशान लोगों को सहयोग करते हुए बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य करने के लिए बधाई दिया तथा आगे भी निरन्तर सेवा करने की अपील किया।
इस अवसर पर सत्र 2020-21 के लिए ई-वोटिंग के माध्यम से चुनाव हुआ। जिसमें कुल 262 वोट पड़े। जिसमे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद हेतु प्रयागराज के डॉ आर के एस चौहान को 250 सकारात्मक वोट मिले, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेतु वाराणसी के चैतन्या पांडया को 249 वोट मिले एवं द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेतु सुल्तानपुर के सौरभ कांत को 259 वोट प्राप्त किया। जिन्हें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ क्षितिज शर्मा ने विजयी घोषित किया। कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रीज़न चेयरमैन शत्रुघन मौर्य, जोन चेयरमैन अशोक मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, दिनेश टंडन सहित अन्य लोगों ने उक्त पदाधिकारियों की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया।
इसके पूर्व सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करते हुए सारी प्रक्रिया आन लाइन ही हुई, जिसके अंतर्गत पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ जगदीश गुलाटी ने ई- कॉन्फ्रेंस का उदघाटन किया। कांफ्रेंस चेयरमैन मंगल सोनी, मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर जे पी सिंह, विशिष्ठ अतिथि मल्टीपल चेयरमैन विनय मित्तल व पूर्व मल्टीपल चेयरमैन जितेन्द्र चौहान ने सम्बोधित किया, तथा नॉमिनेशन कमेटी चेयरमैन मकुंद लाल टंडन, इलेक्शन कमेटी चेयरमैन अनिल तुलस्यान ने अपनी रिपोर्ट रखीं। अन्त में कैबिनेट सचिव सै. मो. मुस्तफा ने पहली बार हो रही इस ऐतिहासिक ई- कांफ्रेंस के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।