लखनऊ। लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के इस विचार का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहां है कि दूसरों प्रदेशों में प्रवासी बन जीवन, यापन कर रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को सरकार अपने प्रदेश में लायेगी और रोजगार भी मुहैया करायेगी।श्री दुबे ने बात चीत के दौरान कहां कि महाराष्ट्र,गुजरात,दिल्ली,पंजाब सहित भारत के अन्य प्रदेशों में यूपी के मजदूरों ने हाड़ तोड़ मेहनत करके उन,उन प्रदेशों के विकास को गति दिया है जहां प्रवासी बनकर जीवन को जीया है। भारत के विकास में यूपी के श्रमिकों के श्रम को याद किया जाना चाहिये। कोरोना वायरस की वजह से मजदूरों के बहुरेगे दिन,अब अपने प्रदेश में मिलेगी नौकरी। दरअसल लोकदल पार्टी ने यह मुद्दा जनमानस के बीच उठाया था कि लाकडाउन की वजह से भारत के अन्य प्रदेशों में फंसे यूपी के गरीब मजदूरों को अपने प्रदेश लाया जाय,काम काज बंद होने की वजह से उनकी माली हालत खराब है,भुखमरी की स्थिति में है। पार्टी ने केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया था।
लोकदल पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के विचार का किया स्वागत,कोरोना वायरस की देन प्रवासी मजदूरों के अब बहुरेगे दिन, अपने प्रदेश में मिलेगी नौकरी