मानवता पर संकट की घड़ी मे परेशान और असहाय लोगों की मदद करना हम सबका कर्तव्य

*💥सभी को राशन मुहैया कराना शासन की प्राथमिकता----- आर सी शर्मा।


*💥जन जागरण समिति ने अभियान चलाकर गरीबों को मुहैया कराया खाद्यान्न सामाग्री।*


 प्रतापगढ़।  ग्राम विकास एवं समग्र विकास मंत्री माननीय राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के मार्गदर्शन में काम कर रही  जन जागरण समिति ने  क्षेत्र के कोहला व सहेरुआ  ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर ऐसे लोगों में  राशन का वितरण किया जिन्हें अभी तक किन्ही कारणों से राशन कार्ड की दुकानों से राशन मुहैया नहीं हो सका था। इस मौके पर मौजूद परियोजना निदेशक तथा मान्धाता विकास खण्ड के प्रभारी वीडियो  आर सी शर्मा भी मौजूद रहे । पीड़ित परिवारों को  राशन वितरित करने के बाद परियोजना निदेशक ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुलभ कराने का काम किया जा रहा है। चिन्हित कर ऐसे लोगों को राशन कार्ड व जॉब कार्ड बनाया जा रहा है जिनको अभी तक राशन की सुविधा नहीं मिल पाई है।  समिति के प्रबंधक शिव शंकर सिंह ने कहा कि मानवता पर इससे बड़ा संकट कभी भी नहीं आया था संकट की इस घड़ी में हम सब का कर्तव्य बनता है कि परेशान व  असहाय लोगों की मदद करें। समिति के अध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने कहा कि    लॉक डाउन के नियमों का शत  प्रतिशत  अनुपालन करने से ही कोरोना वायरस के चयन को तोड़ा जा सकता है। इस मौके पर महामंत्री रोहित सिंह ,अतुल कुमार यादव  , रविन्द्र कुमार (मुलायम) आदि मौजूद रहे। सहेरुआ ग्राम में वितरण के दौरान पहुंचे शनिदेव चौकी इंचार्ज एस के मिश्रा ने मौजूद लोगों से लॉक डाउन नियमों का पालन करने की अपील की।