पत्रकारों और शुभचिंतकों के सहयोग से भोजन वितरण कार्यक्रम लाकडाउन तक जारी रहेगा,जौनपुर पत्रकार संघ

जौनपुर। अभियान के क्रम में जौनपुर पत्रकार संघ ने असहायों गरीबों को भोजन वितरण कार्यक्रम किया। यह भोजन का वितरण लाकडाउन के चलते सहयोग कार्यक्रम के तहत चल रहा है।  पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम के नेतृत्व में पत्रकारों का दल मदारपुर हरिजन बस्ती पहुँचा। बस्ती के सभी परिवारों को सोशल डिस्टेसिग का पालन कराते हुए पहले सिनेटाइज किया। सभी सदस्यों को भोजन वितरित किया गया। 


अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने बताया कि यह पुण्य कार्य पत्रकारों और शुभचिंतकों के आपसी सहयोग से किया जा रहा है जो लाकडाउन तक जारी रहेगा। 


इस अवसर पर डॉ मधुकर तिवारी रामदयाल दिवेदी लोलारक दुबे वीरेंद्र सिंह ऋषि सिंह बेहोश जौनपुरी आदि लोग मौजूद थे।