समय है राष्ट्र धर्म निभाने का,जरुरतमंद लोगों को सहारा देने का,अवसर मिलने का वजह है कोरोना महामारी

 


जौनपुर। नेकी ईश्वर को पसंद है। कोरोना महामारी ने मनुष्य को अन्दर से हिलाकर रख दिया है। भारत देश मानवता के लिये पूरी दुनिया में जाना जाता है। जब देश के लोगों पर मुसीबत आती है तब नर में नारायण को देखने वाली मानवता जाग जाती है और सेवा को धर्म मानकर उन असहायो,पीड़ितों की तरफ लोगों के हाथ बढ़ने लगते है जो वास्तव में पूर्ण रुप से ईश्वर पर आधारित रहते है।देश के वे सभी लोग नमन और बंदन योग्य है जो कोरोना महामारी से योद्धा बनकर जंग लड़ रहे है। वायरस की विकरालता बढ़ रही है समूचे विश्व के लोगों के सामने मौत खड़ी है जो कभी भी किसी को भी निगल सकती है। यह संकट सबके लिये है। जात,पात धर्म,मजहब से इसका कुछ भी लेना देना नहीं है बस आप इन्सान है तो कोरोना आपको पकड़ेगा और अपने जकड़न में लेकर राम नाम सत्य कर देगा।विशेषज्ञों की जो राय है उसके अनुसार वर्तमान समय में लाकडाउन,सामाजिक दूरी,घर में रहना,साफ,सफाई से ही इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है,भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा की मुश्किल घड़ी में जरुरत मंदों का सहयोग करना नेक पहल है जो स्वागत योग्य है,सोशल मीडिया में आपके नेकी की चर्चा आम तौर पर विदित है,श्री सिंह की एक पोस्ट फेसबुक पर दिखी जिसमें यह बात कहीं गयी है, विश्व आज एक गंभीर समस्या से गुजर रहा है। जिससे हमारा देश भी बहुत प्रभावित है, माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में तीन मई तक तालाबंदी कर दिया गया है, जिसे सही समय पर सही निर्णय कहा जा सकता है, इस तालाबंदी में महाराष्ट्र के वसई विरार जनपद में जौनपुर के कुछ ऐसे भाई बन्धु भी है  जो प्रतिदिन कमाने खाने वाले है इस तालाबंदी में उनको भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,  भाजपा नेता अरविन्द सिंह दारा जी से फोन के माध्यम से बार बार जनपद के लोग संपर्क करके समस्या बता रहे थे, दारा सिंह जी ने अपने छोटे भाई सुरेन्द्र प्रताप सिंह रन्धा जो कि महाराष्ट्र के व्यवसायी भी है, उनसे बात करके तक़रीबन 600 लोगो की खाने की व्यवस्था करने के लिए कहा, जिनके निर्देश पर उनकी टीम जनपद जौनपुर के मडियाहूँ तहसील के रहने वाले आनंद सिंह, विशाल सिंह, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश तिवारी ,राजकुमार सिंह , नवीन सिंह इत्यादि लोग, छः अलग अलग स्थानों पर लगभग 600 लोगो के भोजन की व्यवस्था किये,सभी को प्रतिदिन भोजन कराने का कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेगे,  गुजरात से कुछ शिकायते मिली थी उनकी व्यवस्था की गई है, अन्यत्र कही भी यदि समस्या होगी सूचना प्राप्त होने पर यदि संभव होगा तो मदद की जायेगी, समय है राष्ट्र के साथ खड़ा होने का, समय है जरूरतमंद लोगो को सहारा देने का, हमसे जो बन पड़ेगा मै देश के लिए प्रदेश के लिए अपने यहाँ के नागरिको के लिए करता रहूँगा।