सरकार की चाहत हुई पूरी,अन्त्योदय,पात्र गृहस्थी के साथ जाब कार्ड धारकों को निःशुल्क मिला राशन

 मड़ियाहू।जौनपुर।स्थानीय तहसील प्रशासन के देखरेख में  बुद्धवार को अंत्योदय,पात्र गृहस्थी के लोगों के साथ जाब कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया। सामाजिक दूरी को ध्यान में रंखा गया, साबुन से हाथ धुलने के बाद ईपाश मशीन पर अंगूठे को टच कराया जा रहा था,इसके बाद राशन दिया जा रहा था,कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये इस समय लाकडाउन है, लोग घरों में है, अन्न की कमी न आये इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है, उत्तर प्रदेश सरकार  के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने कहां था,निशुल्क राशन देने के लिये सो काज पूरा हुआ,राशन पाकर लोग खुश थे और सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर कर रहे थे,  रामनगर विकास खण्ड के परशुरामपुर ग्राम सभा में,अन्त्योदय के पच्चीस,पात्र गृहस्थी के 72, और 20जाब कार्ड धारकों को राशन दिया गया है, इस अवसर पर रजनीश दूबे लेखपाल, दिनेश राजभर,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,सुवाष राजभर प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे