सत्य ही मानव का धर्म, आत्मबल हो मजबूत, ईश्वर पर हो विश्वास तो आज नहीं तो कल कोरोना का खौफ हो सकता है खत्म जय जिन्दाराम

जौनपुर। सत्य ही ईश्वर है,जिसे नकारा नहीं जा सकता है,सत्य ही धर्म है,असत्य दुनिया है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है,यह कभी भी मिट सकता है,समय, समय पर जब इन्सान सब कुछ अपने को ही समझ बैठता है और खुद को बुद्धिमान समझता है यहां तक खुद को भगवान समझने की गलती करता है तब परमात्मा का प्रकोप चलता है चारों दिशाओं में हाहाकार मच जाता है। जरा सोचिए हमने कितने अत्याचार किये है, कितना झूठ बोला है, कितनों को धोखा दिया है कितना गरीबों को सताया है,आज पूरी दुनिया में अन्याय का बोलबाला है न्याय है तभी धरती टिकी है न्यायिक लोग भी है लेकिन उन्हें पीड़ा के दंश से गुजरना पड़ता हैं,खुद का साम्राज्य स्थापित करने वाले न जाने  कितने आये और चले गये। जिनके कर्म अच्छे है उनकी याद आज भी तरोताजा है, सत्ता की भूख मे आज लोग इतने मतवाले होते जा रहे है कि मानवता संकट में है उन्हें सिर्फ यह फिक्र है कि दुनिया पर हमारा राज्य चले,ऐसा कभी संभव नहीं है,ईश्वर सबके हृदय में विराजमान है जानने की कोशिश करिये,भारत की संस्कृति,धरोहर,सभ्यता,संस्कार,परंपरा में भगवान के होने का प्रमाण है, जब परमपिता परमेश्वर को याद करेंगे तो याद का उल्टा दया होता है तब प्रभु की कृपा मिलनी शुरु होगी,जिसनें मानव तन देकर धरती पर भेजा,उसको भूल गये,आज दुनिया में अधर्मीओ की संख्या अत्यधिक हो गया है, पाप से धरती डगमगाने की स्थिति में है, धर्मी थोड़े बहुत बचे हैं जो समर्पण भाव में ईश्वर को ही कर्ता मानते हैं और हरि इच्छा से चलते हैं और सबका  कल्याण सोचते हैं, उनमे नफरत का भाव नहीं होता है उनमें जात,पात,धर्म मजहब की सोच नहीं होती,उनकी एक ही सोच होती है सबका कल्याण हो,सबका भला हो,भगवान की सृष्टि को मनुष्य के वश में नहीं है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से मिटा दे,लाकडाउन है यह पुनीत अवसर ईश्वर ने दिया है, घर में रहकर परमात्मा को याद करिये,संकट कट जायेगा, समय है सुधर जाइये वरना,काल अपना ग्रास बनाने के लिये तैयार बैठा है,भगवान सभी जीवों की रंछा करता है,तरह,तरह के माध्यम बनाता है, भारत में महामारी फैली,मनुष्य जीव पर घोर संकट आया है, भगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धरती पर भेजा है संकट काटने के लिए, इधर प्रधानमंत्री तरह,तरह के उपायों,सुझावों,उपचारों के माध्यम से मानव जीव को कोरोना महामारी से बचाने में जुटे है,संत शिरोमणि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी रात दिन एक करके महामारी के संकट से प्रदेश को उबारने मे लगे है, ऐसे ही और प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपने, अपने प्रदेशों में संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहे है ताकि जनता, जनार्दन के प्राण की रंछा हो सके,आत्मबल मजबूत रखिये,ईश्वर पर विश्वास करिये,आज नहीं तो कल कोरोना का खौफ खत्म होगा, दास जगदीश सतगुरु धाम बर्राह जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत,जय जिन्दाराम