जौनपुर। कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा रंखा है।मानव का जीवन डगमगाने लगा है लोग लाकडाउन में है। मेल जोल थम गया है। घरों में रहनी,करनी है।काम,काज प्रभावित है।सड़कों पर सन्नाटा पसरा है,बाजार हो या शहर पूर्णतया बंद है,राशन,सब्जी की दुकानें सुबह खुलती है और दोपहर तक बंद हो जाती है। चिकित्सा जगत अनवरत सक्रिय है।सरकारी काम जारी है लेकिन वह हर्षोल्लास नहीं है जो पहले था।स्कूल, कालेज बंद है। मातमी सन्नाटा चहुंओर दिख रहा है।सड़कों पर पुलिस को कोरोना से जंग लडते देखा जा सकता है।स्वास्थ्य महकमा संक्रमित लोगों की जांच, पड़ताल कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहा है। सामाजिक संस्थाएं, शासन,प्रशासन जरुरत मंदों की सेवा में जुटा है, ऐसे में जौनपुर पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि मोहन सिंह छेम,महामंत्री मधुकर तिवारी,लोलारख दूबे सहित संघ के अन्य पदाधिकारीगण जरुरत मंदों को अनवरत भोजन पैकेट मुहैया करा रहे है।संघ के जिलाध्यक्ष की अपील पर शाहगंज,केराकत,मछलीशहर मड़ियाहू आदि तहसीलो के अध्यक्ष और पदाधिकारी जरुरत मंदों की सेवा में जुटे है।मड़ियाहू नगरपंचायत के अन्तरगत संघ के तहसील अध्यक्ष राधाकृष्ण कृष्ण शर्मा,महामंत्री अनिल सिंह, उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय,वृजराज चौरसिया,विपिन दूबे आदि राह चलते उन लोगों को मास्क लगाया जिनके मुँह, नाक खुले थे। संघ के सूचना मंत्री कन्हैयालाल पाण्डेय पडराव,भारोपुर गावों में मास्क वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहां कि कोरोना घातक बीमारी है जो संक्रमण से फैलता है सूचना के इस युग में कोराना बीमारी या लंछण की जिस किसी मे जरा भी अंदेशा समझ में आये बेहिचक सही और सच्ची सूचना सरकार,स्वास्थ्य विभाग को देकर अपना फर्ज निभायें और रोग से निजात पाये।कहां कि कोरोना संक्रमण की चपेट में कोई भी आ सकता है।जरा भी शर्म न करें यह बीमारी है समय रहते इसकी सूचना तत्काल संबधित विभाग को देने की कृपा करें।आओं हम सब मिलकर कोरोना को दूर भगाये और नई दुनिया बसाये। जेडी सिंह
आओं हम सब मिलकर कोरोना को दूर भगाये और फिर से अपनी उजड़ी दुनिया को बसाये