अब गावों में कोरोना से जंग लड़ेगी निगरानी समिति,लोगों के जान की हिफाजत को सरकार प्रतिवद्ध

रामनगर।जौनपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की मन्शा के तहत ग्राम पंचायतो में निगरानी समिति का गठन किया गया है।जिसमें प्रधान,सेक्रेटरी,लेखपाल,आशा,आंगनवाड़ी एनएम,आदि को शामिल किया गया है।वायरस का प्रकोप गावों मे न फैले इसके लिए सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है। खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने और लोगों की जान की सुरक्षा के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहां कि कोरोना को हराने के लिए हर किसी को सरकार के बताये मार्ग पर चलने की जरुरत है।कहां कि निगरानी समिति संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ ग्रामीणों को जागरूकता के लिए काम करेगी। ताकि करोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके।