जौनपुर। रामपुर विकास खण्ड के रिकेबीपुर ग्राम सभा के प्रधान सुरेश कश्यप ने कहां कि कोरोना संकट से उबरने के लिए हर व्यक्ति को खुद जागरूक रहना होगा। कोरोना से घबराने की नहीं इससे लड़ने की जरुरत है।बताया कि ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 2500 सौ के आस-पास है।गांव को सेनेटराइजिग कराया गया है।ब्लीचिग पाउडर का जगह-जगह छिड़काव कराया गया है।कहां कि मास्क और हैण्ड सेनिटाइजर गांव के लोगों को वितरित किया गया है।जरुरत मंदों को खाद्य सामग्री दिया गया है। प्रवासी का आना लगा है।कुछ लोग क्वारंटीन सेन्टर में है तो कुछ लोग होम क्वारंटाइन में है।शारीरिक दूरी का लोग पालन कर रहे है।कहां कि कोरोना के साथ चलने की आदत डालनी होगी।लेकिन दूरी बनाकर।
दूरी बनाकर कोरोना के साथ चलने की आदत डालनी होगी, इससे घबराना नहीं बल्कि लड़ना है