जहाज से भारत देश में अमीरों ने फैलाया कोरोना,आज गरीब झेल रहा पीड़ा,मजदूरों के सामने आया रोजी, रोटी का संकट,लोकदल

नई दिल्ली। लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे ने विशेष बातचीत के दौरान कहां कि कोरोना वायरस कुछ अमीरों की वजह से जहाज द्वारा भारत आया और देखते,देखते काफी फैल गया।आज स्थिति है शहर,शहर,गांव, गांव वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है मौते भी हो रही है लोग ठीक भी हो रहे है। कहां कि कोई गरीब,चीन,अमेरिका,इटली नहीं गया था। कुछ अमीर लोग बाहर देश गये और अपने देश लौट तो कोरोना महामारी लेकर आये।उन्होंने कहा कि इस समय गरीबों की स्थिति बदतर है काम, काज बंद पड़ा है।मजदूरों की समस्या आम तौर पर सर्व विदित है।केन्द्र सरकार और राज्य की सरकारें भविष्य के लिए गरीबों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनायी तो आने वाले समय में मजदूर और मध्यमवर्गीय तपके के लोग भुखमरी से मरने लगेगे।उन्होंने कहा कि खास बात है कि मुसीबत को कम करने में देश के प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। गरीबों,मजदूरों,असहायो,बेसहारो के लिए उनके द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना लाभदायी साबित हो रही है जरुरत मंदों को इसका लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहां कि आज जरुरत है संकट की घड़ी में सभी देशवासी एकजुट होकर कोरोना को हराने मे भारत सरकार और राज्य सरकारों की मदद करें। जिससे कोरोना परास्त हो सकें।जरा भी लापरवाही हुई तो कोरोना का रुप विकराल हो सकता है और मनुष्य जीवन  बेहाल हो सकता है और  मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।