जौनपुर। नेवढिया थाना क्षेत्र के रसुलहा ग्राम सभा में प्रवासीओ की भारी भीड़ हो गयी है।क्वारंटीन सेन्टर भर गया है।आने वाले आ रहे है।अब उन्हें कहां रंखा जायेगा इसकी चिन्ता स्थानीय प्रशासन को होना चाहिए। नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम आज सुबह आठ बजे के आस-पास रसुलहा,नेवढिया बाजार पहुंची।क्वारंटीन सेन्टरो का जायजा लिया।साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में लोगों को सुझाया। टीम के सदस्य सौरभ सिंह ने बताया कि प्रवासीओ की संख्या यहां निरन्तर बढ़ रही है। लोड बढ़ रहा है। बताया कि थर्मल स्क्रेनिग नहीं हो पा रही है।कहां कि क्वारंटीन सेन्टर भर चुका है और जो आ रहे है उनके रहने का इन्तजाम नहीं है। उन्होंने कहां कि कुछ ऐसे तत्व यहां सक्रिय है जो कि प्रवासीओ को उपद्रव करने के लिये उकसा रहे है।कुछ प्रवासी द्वारा ताडंव किया जा रहा है।हैण्ड पम्प तोड़ दिया गया है।कहां कि प्रधान पुष्पा देवी का कार्य सराहनीय है।उनके प्रतिनिधि विजय कुमार मोदनवाल व कुछ अन्य लोग प्रवासियों के सेवा में जुटे है।प्राथमिक विद्यालय रसुलहा में तैनात अब्दुल मोहिद ने भी प्रवासीओ के ताडंव की बात कहीं। बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 40 प्रवासी है जिनके रहने खाने के इन्तजाम बेहतर है। इण्टर कालेज नेवढिया को भी क्वारंटीन सेन्टर बनाया गया है।जिसमें में भी प्रवासीओ की संख्या भर गयी है।कोरोना महामारी से खुद बचना है और दूसरों को भी बचाना है ऐसी भावना और सोच से कोरोना को हराया जा सकता है।संकट की घड़ी में संकट तो रहेगा घबराना किस बात का। दरअसल गावों में पंचायती चुनाव का भी ताना बाना बुना जा रहा है प्रवासियों को बताया जा रहा है सरकार से पैसा आप लोगों के देखभाल,खान, पान के लिए बहुत आया है।प्रधान लोग खर्च नहीं कर रहे है। प्रवासी जहां रह रहे लाइट,पानी,साबुन,सेनिटाइजर,मास्क की समुचित व्यवस्था है।परिवार के लोग सुबह, शाम भोजन पहुंचा रहे है। रसुलहा में क्वारंटीन सेन्टर में लगे हैण्ड पंप को कुछ प्रवासी द्वारा तोड़े दिया था। जिसे प्रधान द्वारा बनवाया गया। नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम में आरती यादव,सुरेन्द्र प्रताप,शिवशंकर यादव आदि रसुलहा ग्राम सभा में उपस्थित रहे और कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जाय इस बारे में लोगों को जानकारी दिये। जेडी सिंह
जौनपुर में थर्मल स्क्रेनिग में तेजी लाने की जरुरत, नेवढिया थाने के रसुलहा में कुछ प्रवासियों का उपद्रव,क्वारंटीन सेन्टर में लगे हैण्ड पंप को तोड़ा,प्रधान ने बनवाया