कोरोना होगा परास्त, शिवशंकर सिंह बने रामनगर प्रधान संघ अध्यक्ष,बधाई पर लोगों का जोर,मनरेगा से मजदूरों को मिलेगा काम, गावों का होगा विकास

जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के नव निर्वाचित प्रधान संघ अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बातचीत के दौरान कहां कि मनरेगा के तहत ग्राम सभाओ में रुके विकास कार्यो में तेजी लाया जाय। कहां कि कोरोना महामारी से लाकडाउन होने की वजह से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प था। जिला प्रशासन की अब मन्शा है गावों का विकास तेज गति से किया जाय। जिससे मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिले और मजदूरी से उनका और उनके परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो सके।उन्होंने रामनगर विकास खण्ड के समस्त ग्राम प्रधानो से अपील की है कि कोरोना युद्ध में सरकार का साथ दे और जरुरत मंदों की सेवा में निरंतर सक्रिय बने रहे ताकि कोरोना को हराया जा सके। इधर शिवशंकर सिंह को प्रधान संघ अध्यक्ष रामनगर बनने पर प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह मखडू,दिनेश सिंह बनेवरा,लुट्टुर सिंह,दयाशंकर सिंह, प्रदीप सिंह,अरविंद सिंह एडवोकेट,उदयभान सिंह,हरेन्द्र प्रसाद सिंह,बर्राह, ओमप्रकाश सिंह प्रधान खोराबीर,ब्रहम्देव गिरि प्रधान खेतापुर,राजेश सिंह दमोदरा,विनय सिंह सेउर, राजकुमार सिंह प्रधान अढनपुर,कमलाकर प्रधान कनावा, कृष्ण कुमार रसुलहा नेवढिया,,रोशन सिंह, कन्हैयालाल पाण्डेय आदि लोगों ने बधाई दी है।