कोरोना काल: रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बैंक देगी लोन,जनता की सेवा सर्वोपरि,एस.के.लाल

जौनपुर।बडौदा यूपी बैंक के इटाए शाखा के प्रबंधक एस.के.लाल ने बातचीत के दौरान कहां कि कोरोना काल में बैंकिग सेवा कार्य करने वाले लोग महान है। जान जोखिम में रखकर जनता की सेवा में जुटे है।कहां कि जैसे डाक्टर,पुलिस,मीडिया, सफाईकर्मी के लोग अपनी जनसेवा से जनता का दिल जीत चुके है वैसे ही बैंक के अधिकारी,कर्मचारी,की सेवा को जनमानस के बीच सराहा जा रहा है।कहां कि सरकार की मंशा है ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया हो,इसके लिए बैंक लोन भी देगी।कहां सोशल डिस्टेंसिग और घर में रहकर कोरोना त्रासदी को कमजोर किया जा सकता।