कोरोना को हराने के लिए सबका साथ जरूरी,नवापुर ग्राम सभा विकास की ओर अग्रसर,मजदूरों को मनरेगा के तहत मिल रहा काम,अब आजीविका चलाने में होगी आसानी

रामनगर।जौनपुर।  कोरोना महामारी ने जहां मजदूरों के रोजी,रोटी के रास्ते पर विराम लगा दिया था। वहीं जिला प्रशासन की पहल से गांव का विकास हो रहा है और मजदूरों को काम भी मिल रहा है।नवापुर की ग्राम प्रधान सुनीता सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है गांव विकास के पथ पर अग्रसर हो और मनरेगा मजदूरों को काम भी मिले।बताया कि तालाब नाला,और नाली की खुदाई के साथ किसानों के खेतों की मजबूत मेडबंदी भी हो रही है।कहां कि चन्द्रशेखर सिंह के खेत के बगल से बाहा है जिसकी खुदाई हो रही है जो मिट्टी निकल रहा था उससे मेडबंदी हो रही है।इसी प्रकार शतीश यादव,लालमन यादव,इन्द्र बहादुर सिंह, हवलदार सिंह,वैद्य जी,डा.हीरा सिंह आदि किसानों,के खेत के बगल की नाली की साफ,सफाई के साथ खुदाई होगी और मिट्टी से मेडबंदी का भी काम हो जायेगा।राजनारायण पाल के चक से महेन्द्र यादव के चक तक नाली की खुदाई होगी।बताया कि मुबंई से दो लोग आये थे जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गयी थी। मौके पर जांच टीम आयी और जांच के बाद एकांतवास में रहने का सलाह था सो वैसा वे लोग कर रहे है।महिला प्रधान ने कहां कि 15 सौ मास्क और तीन सौ सेनिटाइजर गांव के लोगों में वितरित किया गया। कहां कि उचित सामाजिक दूरी बनाकर और लाकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने के लिये अपने गांव के लोगों से अपील की गयी है।साथ ही बताया गया है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये सरकार के आदेश का पालन करने में सबकी भलाई है।स्वस्थ्य रहे,सुरक्षित रहे,घर मे ही रहे।कोरोना को हराने के लिए सबका साथ जरूरी है।