जौनपुर। गावों में कीटाणु और बिषाणु पर फागिंग मशीन से हमला होगा। जैसे शहरों में ऐसे ही मशीन का प्रयोग करके धुआं दिया जाता है। जिसमें केमिकल्स मिला होता है। नतीजतन मच्छर और मंक्खी का ताडंव कमजोर हो जाता है।एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि ग्राम पंचायतों में फागिग मशीन की खरीद हो रही है।रामनगर विकास खण्ड के लगभग तीस ग्राम सभाओं में यह मशीन खरीदी गयी है।एक की कीमत दस हजार रुपये है। कहां कि हर ग्राम सभा में यह मशीन होगी। जिससे समय,समय पर फागिग करके खतरनाक कीटाणु और बिषाणु का सफाया किया जा सके।रामनगर प्रथम के प्रधान धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मशीन उपयोगी है। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए फागिग मशीन में केमिकल्स डालकर कई बार ग्राम सभा में धुआं किया गया। जिससे मच्छरों के प्रकोप से लोगों को निजात मिलता है।
कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए गावों में फागिंग मशीन से कीटाणु और बिषाणु पर होगा हमला,रामनगर की तीस ग्राम पंचायतों में उपलब्ध है मशीन