रामनगर। जौनपुर। ग्राम पंचायत रामनगर प्रथम के प्रधान धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बातचीत के दौरान कहां कि कोरोना महामारी है, जिससे बच के रहने में अपनी और दूसरों की भलाई है।उन्होंने कहां कि वायरस को लेकर ग्रामीण सतर्क है। शारीरिक दूरी बनाये हुये है। बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये गांव के लोगों में 18सौ मास्क और तीन सौ बाटल सेनिटाइजर वितरित किया गया। कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ विलिचिग पाउडर का भी छिड़काव किया गया।उन्होंने कहा कि महामारी खत्म होने में समय लग सकता है बचाव के तरीकों पर अमल करके जीवन की रंछा हो सकती है।
कोरोना महामारी खत्म होने में लग सकता है समय,बचाव के तरीकों पर अमल करके जीवन की हो सकती है सुरक्षा