जौनपुर। लाकडाउन तोड़कर परदेश से गांव आने वाले 65 लोगों के खिलाफ जिले की नेवढिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरु कर दिया है। दरअसल कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिये भारत सरकार द्वारा लाकडाउन किया गया है।ऐसे में बात यह है कि जो जहां पर है वहीं रहना है। कुछ लोग ऐसे थे कि सरकार के आदेश का पालन न करते हुए भारत के विभिन्न प्रदेशों से लाकडाउन तोड़कर नेवढिया थाना क्षेत्र के कई गांवो में आ गये। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और इन सभी पर थाने में मुकदमा लिख दिया।थाना प्रभारी राजनारायण चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि लाकडाउन तोड़कर सरकार की आज्ञा का अवहेलना करने वाले इन सभी पर धारा 269/188 के तहत मुकदमा दर्ज कर चारशीट न्यायालय भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
कोरोना से जंग:: पुलिस की सख्ती,लाकडाउन तोड़कर परदेश से गांव आने वाले 65लोगों पर थाना नेवढिया में दर्ज हुआ मुकदमा