कोरोना से युद्ध जीतने के लिए तत्पर है रानीपुर ग्राम सभा के लोग,खुद की सुरक्षा खुद से है संभव

जौनपुर। कोरोना प्रकोप से बचा जा सकता है।इसके लिए सतर्कता बेहद जरुरी है।खुद की सुरक्षा खुद से संभव है। वैश्विक महामारी को रोकने के लिये सबका सहयोग जरूरी है। लाकडाउन से जीवन में समस्या उत्पन्न हुई है।लेकिन भारत देश की महान जनता मुश्किलों को झेलते हुए कोरोना युद्ध जीतने की ओर अग्रसर है।जरुरत मंदों की सेवा में यथाशक्ति देश की बहुतायत जनमानस जुटी है।धैर्य और साहस से एक न एक दिन कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।यह कहना रामनगर विकास खण्ड के रानीपुर ग्राम सभा की प्रधान सीता यादव के प्रतिनिधि राना पुष्पेश यादव का है।बातचीत में आगे उन्होंने कहां कि घर में रहिये,बहुत जरूरी हो तो घर के बाहर निकलिये,मास्क लगाये रहिये,दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखिये,हाथ को साबुन से बार,बार,धूलिये।उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति गम्भीर होने की आवश्यकता है।सावधानी से कोरोना को हराया जा सकता है।बताया कि रानीपुर ग्राम सभा की आबादी लगभग 25 सौ के आस-पास है।साठ प्रवासी बाहर से आये है।जिन्हें प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन किया गया है।जिनका देखभाल अच्छे से किया जा रहा है।उन्हें किसी प्रकार की असुविधा महसूस नहीं होने दिया जा रहा है। बताया कि ग्राम सभा के लोगों में चौदह सौ मास्क और आठ सौ बाटल हैण्ड सेनिटाइजर वितरित किया गया।स्वच्छता की दृष्टिकोण से ग्राम सभा को सैनेटराइज कराया गया। गली,मोहल्ले में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया गया है।कोरोना से युद्ध जीतने के लिए रानीपुर ग्रामसभा के लोग तत्पर है ।