कोरोना से युद्ध के लिए रामनगर के प्रधानो ने उठाया थर्मल गन,महामारी की विभीषिका से गावों को बचाने का सराहनीय पहल

जौनपुर। कोरोना महामारी की विभीषिका से गांव वालों को बचाने के लिए ग्राम प्रधानो ने थर्मल गन उठा लिया है अब कोरोना की खैर नहीं है।मुस्तैद होकर  संक्रमण रोकने का प्रयास जारी है।गावों में प्रवासी क्वारंटीन है।कोई घर में तो कोई स्कूल,कोई टेन्ट में तो कोई पेड़ के छांव में। थर्मल स्क्रेनिग का काम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।लेकिन गावों में थर्मल स्क्रेनर अब प्रधान भी मंगा लिये है और तेजी से ग्रामीणों की थर्मल स्क्रेनिग कर रहे है।मानक से अधिक तापमान होने पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों को सूचित कर दे रहे है।सूचना पर तत्काल स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ रहा है। रामनगर विकास खण्ड के एक दर्जन प्रधान थर्मल स्क्रेनिग कर रहे है।बनेवरा,बहरी,रानीपुर,सेउर,भरहुपुर,दमोदरा,बुजुर्गों,सराय विक्रम, रामनगर प्रथम आदि ग्राम पंचायतों सहित कुछ अन्य ने थर्मल स्क्रेनर खरीद लिया है।बहरी ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि  इन्द्रमणि पाठक ने बताया कि प्रवासियों का थर्मल स्क्रेनिग किया गया।उन्हें मास्क और हैन्ड सेनिटाइजर का वितरण किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवढिया प्रभारी डा.राकेश कुमार सिंह ने प्रधानो की पहल की सराहना की और कहां प्रधानो द्वारा थर्मल स्क्रेनिग के काम में सहयोग करने से स्वास्थ्य विभाग को बल मिला है।यदि किसी का तापमान अधिक है तो सूचना मिलती है तुरंत स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ जाता है। व्यक्ति का तापमान अधिक है तो किसी न किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना बन जाती है। बताया कि नार्मल तापमान 98.6एफ,37 सी होना चाहिए। इससे अधिक हुआ तो संक्रमण की गुन्जाइश बनने लगती है।जेडी सिंह