कोरोना युद्ध:: जब डीएम ने एसडीएम से कहां कि आपका यह गांव है पास,प्रधान और आशा की हुई सराहना

जौनपुर। रविवार दोपहर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह रामनगर विकास खण्ड के सेउर ग्राम सभा में पहुंचे।जहां क्वारंटीन सेन्टरो में रह रहे प्रवासीओ का हाल-चाल जाने।इस अवसर पर लोगों से बातचीत में उन्होंने ग्राम प्रधान मीरा सिंह और आशा के कार्यों की सराहना किये। साथ ही उन्होंने कहां कि जिस ग्रामपंचायत के प्रधान अच्छे है उनकी बातों को लोग मानते हैं।जबकि जहां के प्रधान कमजोर है उनकी बात को लोग तव्वजो नहीं देते। लगभग 45 मिनट समय व्यतीत करके जिलाधिकारी सेउर ग्राम सभा के कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट दिखे और एसडीएम मड़ियाहू से बोले आपका यह गांव पास है।दरअसल जिले में बढ़ रहे कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने लिए डीएम समर्पण भाव से काम कर रहे है।उनकी सोच है जिला कोरोना मुक्त हो जाय।शायद इसलिए शहर के साथ गावों में भी सक्रिय दिख रहे है।मौके पर कौशलेश मिश्र एसडीएम मड़ियाहू, विजय सिंह, सीओ,तहसीलदार, विनोद सिंह,विनय सिंह,मुकेश, अनुराग,आयुष आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।