लायन्स क्लब जौनपुर गोमती का सेवा का जज्बा लाकडाउन के तीसरे चरण में भी बरकरार,जैसा नाम वैसा काम

 


*लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा लाॅकडाउन के तीसरे चरण मे लगातार तीरालिंसवें दिन भी जारी रहा सेवा कार्य*
जौनपुर। लाकडाउन 3.O के तीसरे दिन लायन्स क्लब जौनपुर गोमती अभी भी पूरे उत्साह के साथ सेवा कार्य मे इस लाॅकडाउन मे लगातार 43 सवें दिन इस उद्देश्य से कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी गरीबों असहाय व जरूरतमंद व्यक्ति व परिवार भूखा न रह जाए की भावना के साथ सेवा कार्य मे लगा है। लायंस क्लब जौनपुर गोमती जैसा नाम वैसा काम।जिनकी सेवा कार्य अविरल गोमती की तरह चलती ही चली जा रही है। *लायन्स क्लब जौनपुर गोमती* के सौजन्य से लायन्स गोमती के सेवावृति लायन सदस्यो द्वारा भोजन का एवं राशन का वितरण अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में निर्वतमान अध्यक्ष गणेश जी साहु, मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, हसनैन कमर दीपू के साथ 125 पैकेट लंच एवं राशन का 11 पैकेट जिसमे 5kg आटा ,2kg चावल,1kg दाल, चीनी, तेल, बिस्कुट,साबुन व मशाला का वितरण गरीब परिवार के बीच नईगंज, मियांपुर, मल्लाह बस्तीआदि स्थानों पे किया गया।
आज के वितरण कार्यक्रम मे भी क्लब के प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ,मनोरमा श्रीवास्तव, वैश्विनि श्रीवास्तव, शुयांस श्रीवास्तव, श्रेयस श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।
तीसरे लाॅकडाउन के इस सेवा कार्य की सफलता मे मुख्य रूप डॉ .जी सी सिंह, डॉ .शकुंतला यादव, अजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, सुधा मौर्य, प्रियंका गुप्ता, कंचन गुप्ता,आदि का विशेष योगदान रहा।