मुंबई। शिवसेना नेता व नगर सेवक विक्रम प्रताप सिंह ने कहां कि कोरोना के संकट की इस घड़ी में महाराष्ट्र सरकार परप्रान्तीओ की जनसेवा में जुटी है।साथ ही प्रताप फांउडेशन की टीम कामगारों को भोजन पैकेट व पानी देकर महाराष्ट्र के अलग,अलग वार्डर तक छोड़ रही है कहां कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, ख़ासदार राजन विचारे, और आमदार प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में प्रताप फ़ाउंडेशन व शिवसेना की पुरी टीम इधर बीच रोजना सुबह,शाम जनसेवा का कार्य कर रही है। इसी क्रम में फ़ाउण्टेन होटेल घोडबंदर रोड ठाणे से परप्रांतीय कामगारों को भोजन पैकेट व पानी दे कर ST बस द्वारा महाराष्ट्र के अलग अलग बॉर्डर तक छोड़ने का कार्य शुरू किया गया है , कहां कि निवेदन है बेवजह कामगार बाहर ना निकलें, सभी जरूरतमंद लोगों को कुछ ही दिनो में उन्हें उनके गाँव भेज दिया जायेगा।
महाराष्ट्र सरकार दाना,पानी देकर जरुरत मन्द परप्रान्तीयो को अलग,अलग बार्डर तक छोड़ने का काम किया शुरु