मड़ियाहू। मजदूर दिवस पर रामपुर विकास खंड के ग्राम सभा मई मे जौनपुर पत्रकार संघ के मड़ियाहू इकाई तहसील अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण शर्मा जी के आह्वान पर पत्रकार संघ संगठन मंत्री जय सिंह के नेतृत्व मे दर्जनों मजदूरों को माक्स पहनाया गया। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस पालन करने को भी बताया गया, वितरण में उपाध्यक्ष वृजराज चौरसिया, प्रणवेश मिश्र, चंदन मिश्रा, दिनेश सिंह, चंदन मोदनवाल, आनंद दीक्षित, पिंटू पाठक, उपस्थित रहेl जेडी सिंह
मजदूर दिवस पर जौनपुर पत्रकार संघ की मड़ियाहू तहसील इकाई की ओर से मजदूरों में मास्क वितरित किया गया