जौनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए बाहर से आये परदेशीओ की थर्मल स्क्रेनिग तेजी से की जा रही है।स्वास्थ्य महकमा क्वारंटीन प्रवासीओ की नित्य जांच कर आवश्यक सुझाव दे रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवढिया से जुड़े राजीव तिवारी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रतिदिन पांच गांव में रह रहे प्रवासीओ की थर्मल स्क्रेनिग की जा रही है।कहां की सोशल डिस्टेंसिग के लिए लोगों को कहां जा रहा है।साथ ही इधर उधर न घूमने की सलाह दी जा रही है। स्थायित्व एकांतवास कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। कहां कि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर राकेश सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही स्वास्थ्य टीम निरन्तर जन सेवा में जुटी है।उम्मीद है आने वाले दिनों में कोरोना की हार तय है और भारत की जीत सुनिश्चित है।
परदेशीओ की थर्मल स्क्रेनिग मे तेजी,गांवो में प्रवासीओ की संख्या बढ़ी, कोरोना से भयभीत दिख रहे ग्रामीण