जौनपुर। आपूर्ति अधिकारी मड़ियाहू दिनेश कुमार पथिक ने बताया कि सूचना मिली कि नवापुर ग्राम सभा के कोटेदार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री चावल वितरण में कुछ कार्ड धारकों को राशन सामग्री नहीं मिली।रविवार दोपहर में जांच किया गया और 21 लोगों ने बयान दर्ज कराया।जिसमें कहां गया कि सरकार द्वारा फ्री में मिलने वाला चावल नहीं मिला।स्टाक चेक किया गया तो मौके पर सामग्री नहीं मिली।जब उनसे पूछा गया कि इस ग्राम सभा के लिए कितना कुन्तल चावल आवंटित था। कितनों को मिला, कितनों को नहीं। जिसका जबाब नहीं दे सके।इतना जरूर कहे कि कार्यालय पहुंचने पर फोन करिये तो बता दूंगा।कुछ देर बाद जब सम्पर्क किया गया तो फोन ही नहीं उठा।जबकि घंटी बजती रही है।इधर ग्राम सभा की प्रधान सुनीता सिंह के प्रतिनिधि अजय सिंह पप्पू ने इस मामले में बताया कि जनता की शिकायत थी कि सरकार द्वारा फ्री में मिलने वाला चावल कोटेदार ने नहीं दिया है।जिसकी शिकायत स्थानीय विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह व आपूर्ति विभाग को किया गया।जिसमें मौके पर अधिकारी आये और जांच किये और लोगों से पूछताछ किये।दरअसल कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन की स्थिति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को उनके कार्डों के यूनिट के अतिरिक्त माह अप्रैल,मई 2020 अनुसार प्रति यूनिट 5 किलो चावल फ्री वितरित किया गया। इस परिप्रेक्ष्य में नवापुर कोटेदार ने बताया कि योजना के तहत 35 कुन्तल चावल का उठान किया गया था। जिसमें 3 कुन्तल अन्त्योदय,और 32 कुन्तल प्रात्र गृहस्थी का खाद्यान्न था।बताया कि योजना का राशन वितरित किया गया। कार्डधारको को प्रति यूनिट 5 किलो फ्री चावल दिया गया। स्टाक न होने के सवाल पर कहां कि विभागीय घटतौली भी रहती है। प्रति कुन्तल आठ किलो चावल कम मिलता है। एक तरफ जहां दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है सरकार से फ्री में मिलने वाला चावल उन्हें नहीं मिला। वहीं कोटेदार का कहना है कि खाद्यान्न वितरित किया गया।अब तो यह आपूर्ति अधिकारी की जांच रिपोर्ट ही बता पायेंगी खाद्यान्न वितरित हुआ कि नहीं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से बंचित है दर्जनों कार्डधारक, शिकायत पर नवापुर गांव पहुंचे आपूर्ति अधिकारी,जांच के दौरान 21 लोगों ने दर्ज कराया अपना बयान