प्रवासियों की लापरवाही से गावों में फैल सकता है महामारी,अधिकांश ग्रामीण आ सकते हैं चपेट में,प्रधानो की सजगता से रोग पर लग सकता है विराम

जौनपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य की सरकार को विशेष चिन्ता है। अनेको विधि, विधान अपनाकर नागरिकों की जान बचाने और महामारी के फैलाव को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।देश दुनिया के हालात से हर कोई वाकिफ है।बाबजूद ग्रामीण परिवेश में कुछ ऐसे इन्सान है  जो कोरोना को लेकर उतना गम्भीर नहीं है जितना होना चाहिए।सामाजिक दूरी का माखौल उड़ाया जा रहा है। क्वारंटाइन को लेकर सजगता की जगह लापरवाही है।नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट घर,घर जाकर जागरूक कर रहा है।साथ ही लोगों का स्क्रीनिंग भी कर रहा है।टीम के सदस्य सौरभ सिंह और सुरेन्द्र प्रताप ने बताया कि बाहर से आये प्रवासी कुछ ऐसे है जो किसी की बात नहीं मान रहे है।कुछ लोग सरकार के दिशा-निर्देश का पालन कर रहे है।उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि कोरोना को लेकर बेतुकी बात बोल रहे है। बताया कि आज भटवार,बर्राह में टीम पहुंची और घर,घर जाकर लोगों को जागरुक किया और सोशल डिस्टेंस,मास्क लगाने,बहुत जरूरी है तभी घर से बाहर निकलने और सेनिटाइजर,या साबुन से हाथ धुलने की बात कहीं।गंगापुर,जमनिया,शिवपुर,जोगापुर,सलारपुर,कुत्तुपर,डेडारपुर,घमहापुर,आदि गावों में टीम जाकर प्राथमिक विद्यालयों में रह रहे प्रवासीजनों का हाल चाल जाना और रहन,सहन को जांचा,परखा,टीम के सदस्यों ने जानकारी दी कि कुछ प्रधान सहयोग कर रहे है कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है वहीं कुछ प्रधान बेहद लापरवाह है।बताया कल टीम छत्तिसा खुर्द,रसुलहा गांव का दौरा करेगी।कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए हर ग्रामीण को सजग रहना होगा।सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है।