संयमित और अनुशासित जीवन शैली अपनाकर कोरोना महामारी को दिया जा सकता है मात, रामनगर में 12 सौ परदेशीओ का हुआ थर्मल स्क्रेनिग,16लोगों के सैम्पल की हो रही जांच

जौनपुर।कोरोना महामारी तेजी से पाव पसार रहा है। संयमित और अनुशासित जीवन शैली अपनाकर इसे मात दिया जा सकता है। वरना कोई भी संक्रमण की चपेट में आ सकता है।जीवन अमूल्य है खुद का बचाव करना दूसरे को बचाना हम सभी का मानवीय धर्म है।कोरोना महामारी वैश्विक है। जिसे कोरोना रोग हो जा रहा है उससे नफरत न करिये।बल्कि ईश्वर से दुआ करिये वह जल्द ठीक हो जाय।परदेशीओ से भेदभाव न करिये वे अपने है पराये नहीं है।आज कोरोना का कहर है कल खत्म होगा। जरा सोचिये डाक्टर कितने महान है जिनकी सेवा को भुलाया नहीं जा सकता।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामनगर डा.आलोक सिंह ने बताया कि रामनगर विकास खण्ड  मे अब तक तेरह सौ से अधिक प्रवासी आ चुके हैं।आने का क्रम जारी है।12 सौ लोगों का थर्मल स्क्रेनिग किया गया है।16 लोगों का सैम्पल जांच के लिये भेजा गया है।बताया कि रामनगर ब्लाक छेत्र मे डाक्टरों की पांच टीम काम कर रही है  कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हम तैयार है,सही सूचना देकर हमारा सहयोग करें।