सोमवार को बर्राह और नवापुर गांव में आये परदेशीओ की स्क्रीनिंग और थर्मल चेकिंग को पहुंचेंगी स्वास्थ्य टीम,डा.राकेश सिंह

नेवढिया। जौनपुर। कोरोना का कहर दुनिया में जारी है। भारत देश भी इस महामारी से अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए युद्ध लड़ रहा है। जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय योद्धा जान जोखिम में डालकर कोरोना को मात देने में जुटे है। बच,बचाव का इन्तजाम सरकार द्वारा मजबूती से किया जा रहा है।गांवों में परदेशीओ का आना जारी है।गांव में कोरोना को लेकर हलचल तेज हो गयी है।ग्रामीण सहमे,सहमे नजर आ रहे है लेकिन हौसला बुलंद है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी नेवढिया, डा.राकेश सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद सक्रिय है।कहां कि परमलपट्टी में 20,नेवादा में 30,परशुराम 10,करमौवा 15,दोदापुर में 8लोग परदेश से आये है। जो प्राथमिक विद्यालयों में क्वारंटाइन किये गये है। जिनकी आज स्क्रीनिंग व थर्मल चेकिंग की गयी। स्वास्थ्य परीक्षण में स्वास्थ्य उत्तम है।बताया कि कुछ लोग होम क्वारंटाइन में है जो घर से दूर मडई में या पाही पर है। एकदम एकांतवास में है।परिवार के लोग समय,समय पर भोजन उपलब्ध करा रहे है।एक सवाल था जिसमें उनसे पूछा गया कि जो प्रवासी स्वास्थ्य विभाग के नजरों से ओझल है घर में रह रहे है परिवार के बीच है के जबाब में उन्होंने कहां कि देखिए जो भी प्रवासी बाहर से आ रहे है उनसे किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाय लेकिन उनकों 21दिन तक क्वारंटाइन में रहना चाहिए और समय, समय पर स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी है।कहां कि कोरोना महामारी है जो संक्रमण से फैलता है जिसे रोकना हर भारतीय का कर्तव्य है। कहां कि हर आने वाले प्रवासी से विनम्र निवेदन है कि कोरोना को हराने में भारत का साथ दे। खुद सुरक्षित रहे और गांव परिवार को भी सुरक्षित रंखे। बर्राह,नवापुर,गोसाईपुर में आये प्रवासीओ के बारे में बात करने पर बोलें कि सोमवार को स्वास्थ्य टीम जायेगी और स्क्रीनिंग और थर्मल चेकिंग करेंगी। आओं हम सब मिलकर कोरोना की हार सुनिश्चित करें।कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा।